rubina_dilaik

प्रेग्नेंसी के दौरान इस गलती को लेकर पछता रही रुबीना दिलैक?

Rubina Dilaik News, मुंबई। टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) 27 नवंबर को दो बेटियों की मां बनी थीं। मां बनने के लगभग 2 महीने बाद रुबीना ने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

अपने नए व्लॉग में रुबीना (Rubina dilaik) ​ ने प्रेग्नेंसी पीरियड की अपनी फूड जर्नी को दिखाया। उन्होंने उस फेज में लजीज खाना खाया था। पहले जी भरकर खाना एंजॉय करने के बाद अब पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट घटाने में रुबीना को परेशानी हो रही है।

रुबीना (Rubina dilaik) ​बोलती हैं- मैंने भरपूर, जी खोलकर खाया है। यही कारण है अब मुझे वजन घटाने में बहुत परेशानी हो रही है। मैंने कई सारा फैट कंटेंट खाया। किन्तु कोई बात नहीं, मुझे इसका बिल्कुल भी पछतावा नहीं है।

रुबीना ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी टाइम का हर मोमेंट खुलकर एंजॉय किया था। रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी के चलते खाए अपने खाने की झलक दिखाई।

रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) ​ की ये खास मील पति अभिनव ने तैयार की थी। रुबीना के मेन्यू में इटैलियन, मैक्सिकन, हेल्दी फूड से लेकर इंडियन खाना, सब शामिल था।

रुबीना दिलैक प्रेग्नेंसी फेज में एक्टिव रही थीं। न्यू मॉमी रुबीना आजकल अपने फोटोशूट से तहलका मचा रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =