पीएम की सुरक्षा में रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर पुलिस पदक से सम्मानित

2010 से 2019 तक एमडी भुटिया ने एसपीजी में दी थी उत्कृष्ट सेवा

प्रतिनियुक्ति पर एसपीजी में गए थे आरपीएफ इंस्पेक्टर

कोलकाता : विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) में प्रतिनियुक्ति के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर मिंगम दोरजे भुटिया को एसपीजी की ओर से पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन अंतर्गत हावड़ा आरपीएफ के नार्थ पोस्ट में तैनाती से पहले आरपीएफ इंस्पेक्टर एमडी भुटिया को भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए वर्ष 2010 से 2019 तक प्रतिनियुक्ति पर एसपीजी में भेजा गया था। सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा होने के बाद रेलवे बोर्ड ने इंस्पेक्टर भुटिया की तैनाती पूर्व रेलवे के हावड़ा डिवीजन में हावड़ा नार्थ पोस्ट पर बतौर कमांडर कर दी थी।

उधर प्रतिनियुक्ति के कार्यकाल के दौरान इंस्पेक्टर भुटिया की उत्कृष्ट सेवा को देखते हुए एसपीजी की ओर से पुलिस (स्पेशल ड्यूटी) पदक के लिए उनका चयन किया। एसपीजी की ओर से भेजे गए मेडल को रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व रेलवे को भेज दिया गया। बीते दिनों हावड़ा आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (कॉर्ड) अजय प्रकाश दुबे ने इंस्पेक्टर एमडी भुटिया को पुलिस पदक पहनाकर सम्मानित किया। एसपीजी की ओर से इंस्पेक्टर भुटिया को सम्मानित किए जाने पर आरपीएफ के गौरव में भी इजाफा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *