कोलकाता। कोलकाता कस्टम के अधिकारियों ने रॉयल बंगाल टाइगर की खाल और काले हिरण के सींग एक व्यक्ति से बरामद किए हैं। कस्टम के अधिकारियों ने भारत बांग्लादेश सीमा के नजदीक स्थित गांव से इसे बरामद किया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि कोलकाता कस्टम विभाग ने सूचना के आधार पर भारत बांग्लादेश सीमा पर स्थित बाटागाछी गांव से रॉयल बंगाल टाइगर की खाल बरामद की।
खास बात ये है कि खाल के साथ ही बाघ का पूरा सिर भी बरामद हुआ है। बाघ के दांत और पंजे भी असली हैं। इसके अलावा कस्टम के अधिकारियों ने काले हिरण के सींग भी बरामद किए हैं। इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।