रोहिणी : रंगारंग रहा लाउदह हाई स्कूल का दो दिवसीय हीरक जयंती समारोह

Kolkata Hindi News, तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : झाड़ग्राम जिले के सांकराइल ब्लॉक अंतर्गत लाउदह स्थित विवेकानंद क्षेत्रीय जनजातीय उच्च विद्यालय का दो दिवसीय हीरक जयंती महोत्सव उत्साहपूर्ण परिवेश में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर विद्यालय परिसर में दो दिनों तक रंगारंग प्रभात फेरी सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किये गये I पहले दिन स्कूल के अध्यक्ष शांतनु पालोई ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रंगारंग प्रभात फेरी के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक सौमेन पात्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इसके बाद विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं अन्य अतिथियों ने विद्या परिसर स्थित मनीषी एवं प्रतिष्ठा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कियाI विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौमेन पात्रा ने सभी का स्वागत किया I हीरक जयंती महोत्सव का आधिकारिक उद्घाटन श्रीपथ गोपीबल्लभपुर राधा गोबिंद मंदिर और मठ के महंत श्री श्री केसबानंद देव गोस्वामी ने किया। डायमंड जुबली स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन झाड़ग्राम के सांसद कुंअर हेम्ब्रम ने किया I

Rohini: Two-day diamond jubilee celebration of Laudah High School was colourful.इस अवसर पर ‘रिवार्ड’ वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से विद्यालय परिसर में शीतकालीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I रिवार्ड की सहायता से आयोजित रक्तदान शिविर में 50 जरूरतमंद लोगों को सर्दी के कपड़े दिये गये तथा 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम के क्रियान्वयन में रिवॉर्ड की ओर से संयोजक राखी बनर्जी, सदस्य कंचन पटनायक व अन्य उपस्थित थे I इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विद्यालय के तीन पूर्व प्रधानाध्यापक पुलिन बिहारी पात्रा, पुलिन बिहारी पायरा, शुकदेव सांतारा, जिला विद्यालय निरीक्षक शक्तिभूषण गंगोपाध्याय, शिक्षा प्रेमी आदित्य कुमार पायरा अलग-अलग समय पर विद्यालय परिसर में उपस्थित थे I

Rohini: Two-day diamond jubilee celebration of Laudah High School was colourful.खड़गपुर आईआईटी के प्रोफेसर सोमनाथ घोषाल कांथी कॉलेज के प्रोफेसर प्रदीप्ता पंचध्यायी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मुख्य शिक्षक हिमांशु घोष, झाड़ग्राम रामकृष्ण मिशन ब्रह्मेश्वरानंदजी महाराज, झाड़ग्राम जिला परिषद के उपाध्यक्ष झुनु बेरा, जिला परिषद सदस्य.कमलाकांत राउत, सांकराइल पंचायत समिति अध्यक्ष झुनु बेरा, शिक्षा निदेशक कल्पना डे, लौदाह ग्राम पंचायत प्रमुख नंदना खाटुआ, बीएमओएच डॉ. बासब सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

दो दिनों तक स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अतिथि कलाकारों ने बांग्ला एवं साओताली भाषा में रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये I एनसीसी कैडेटों ने अनुशासित परेड में हिस्सा लिया I पूर्व पुनर्मिलन उत्सव में विद्यालय के पूर्व शिक्षकों एवं पूर्व विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौमेन पात्रा ने दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल समापन के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 4 =