तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल अंतर्गत झाड़ग्राम जिले के सांकराइल ब्लॉक में बहड़ादाड़ी नेता जी क्लब की 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर दस दिवसीय सारस्वत उत्सव का आयोजन किया गया I यह कार्यक्रम गत 23 जनवरी को नेताजी के जन्मदिन पर 98 प्रतियोगियों के साथ मैराथन दौड़ और एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ था।
फिर जनवरी, फरवरी और मार्च की विभिन्न छुट्टियों पर विभिन्न प्रकार के खेल, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ और दिलचस्प सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । कविता पाठ, नृत्य, ड्राइंग, संगीत, कॉमेडी, लेखन, क्विज़, लूडो, क्रिकेट सहित विभिन्न विषयों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई I
अंतिम दिन क्लब की साहित्यिक पत्रिका ‘अन्बेशा’ को और अधिक प्रचारित एवं विस्तारित करने के उद्देश्य से सातवां ‘अन्बेशा’ साहित्य सम्मेलन एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया गया I दिवंगत बाल साहित्यकार भवानीप्रसाद मजूमदार की स्मृति मंच पर बंगाल और झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से डेढ़ सौ से अधिक कवि समारोह में मौजूद थे, जिन्होंने काव्य पाठ और साहित्यिक परिचर्चा में भाग लिया I
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले नेताजी के चित्र और दिवंगत बाल साहित्यकार भवानीप्रसाद मजूमदार के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये I कार्यक्रम की शुरुआत रंगारंग जुलूस से हुई I प्रमुख शोधकर्ता एवं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक डॉ. प्रणब पटनायक ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
क्लब के प्रधान सचिव कवि आशीष कुमार खोटिया ने स्वागत भाषण दिया। समारोह में प्रो फटिकचंद घोष, वैज्ञानिक भानुभूषण खाटुआ, प्रो सौकत अली शाह, प्रो सुमित्रा साव गिरि, झुमुर शोधकर्ता सुशांत महतो, संगीत कलाकार सुनीता रॉय प्रधान, छात्र सुजीत चक्रवर्ती को अन्बेशा साहित्य सम्मान’ प्रदान किया गया ।
आज ही के दिन अन्बेशा पत्रिका का दसवां अंक प्रकाशित हुआ था। इसके अलावा, इस दिन चार और किताबें प्रकाशित हुईं। प्रफुल्ल महतो का उपन्यास ‘पार होलो आपन’, प्रदीप कुमार मा ईती की पुस्तक ‘माइकल मधुसूदन दत्ता का प्रश्न और उत्तर’, योगेश जाना की कहानी पुस्तक ‘पट परवारी’, विनय कृष्ण जाना की कहानी पुस्तक ‘विद्या बुद्धि गुरुम’ प्रकाशित हुईं।
इस दिन विभिन्न रंगों से रंगी ‘रंग माटी मानुष’ नामक आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया।बीडीओ रोहन घोष, झाड़ग्राम जिला परिषद टीम लीडर कमलकांत राउत, पंचायत समिति अध्यक्ष झुनु बेरा, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता शिक्षक और प्रमुख शोधकर्ता डॉ. .प्रणब पटनायक, प्रख्यात वैज्ञानिक और मेदिनीपुर कॉलेज के प्रोफेसर सुजीत डे, प्रख्यात शिक्षक सर्वेश्वर महापात्र, प्रख्यात क्षेत्रीय कवि खगेन जाना, कथाकार प्रफुल्ल महतो,
प्रख्यात क्षेत्र सर्वेक्षक और कवि अतनुनंदन मैती, कवि बीरेंद्र नाथ.साहू और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।क्लब की ओर से मुख्य सलाहकार प्रदीप कुमार मा ईती, अध्यक्ष स्वपन कुमार पाल, सचिव कौशिक डे, सचिव आशीष कुमार खुंटिया, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुखेंदु डे, बोर्ड के सदस्य दीप्यमन दत्ता और क्लब की अन्य प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं I
पूरे दिन कवियों और लेखकों ने काव्य पाठ और दिलचस्प साहित्यिक चर्चाओं में भाग लिया। दोपहर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। शाम को क्लब द्वारा आयोजित संगीत, नृत्य, हास्य नाटक के माध्यम से रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के दौरान चारों ओर उत्सव जैसा माहौल था I
अगर आपको स्टोरी पसंद आई हो तो लाइक और फॉलो करें। जुड़े रहें हमारे साथ। धन्यवाद
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।