श्री रेणुकाजी मिनी जू में जल्द सुनाई देगी बंगाल टाइगर की दहाड़

कोलकाता। मिनी जू श्री रेणुकाजी में जल्द ही बंगाल टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी। दिल्ली के चिड़ियाघर से मई में यहां बंगाल टाइगर का जोड़ा लाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय जू प्राधिकरण (सीजेडए) की मंजूरी वन्य प्राणी विभाग को पहले ही मिल चुकी है। अब वन्य प्राणी विभाग बंगाल टाइगर को रखने के लिए श्री रेणुकाजी जू में बाड़े (एंक्लोजर) का निर्माण करवाने की प्रक्रिया में जुट गया है। 4500 वर्ग मीटर के दायरे में करीब 1.20 करोड़ रुपये से एक आधुनिक, वातानुकूलित व नए अलग बाड़े का निर्माण किया जाएगा।

मार्च तक कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों की टीम भी श्री रेणुकाजी जू का दौरा कर चुकी है। जनवरी में बाड़े के निर्माण के लिए टेंडर होने की उम्मीद है। बाड़ा बनते ही सीजेडए की टीम जू का निरीक्षण करके इसकी समीक्षा करेगी।

वन्य प्राणी विभाग की कार्यवाहक डीएफओ, अनीता भारद्वाज ने बताया कि मिनी जू रेणुकाजी में टाइगर के बाड़े के निर्माण की प्रक्रिया प्रगति पर है। विश्वसनीय एजेंसियों से संपर्क साध लिया गया है। उनसे बात की जा रही है। मार्च तक बाड़े का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − three =