दिवंगत मंत्री सुब्रत मुखर्जी पर कोलकाता में होगा सड़क का नामकरण

कोलकाता। बंगाल के दिवंगत पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी पर कोलकाता की एक सड़क का नामकरण किया जाएगा। कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षदों के सम्मेलन में इसकी घोषणा की। टाउन हाल में आयोजित हुए इस सम्मेलन के दौरान फिरहाद ने सुब्रत मुखर्जी के नाम पर एक संग्रहालय के निर्माण का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके में सुब्रत मुखर्जी पर एक सड़क का नामकरण किया जाएगा। इसके साथ ही उस इलाके में उनकी स्मृति में एक संग्रहशाला का भी निर्माण किया जाएगा।

इस बाबत जमीन चिन्हित करने को कहा गया है। गौरतलब है कि सुब्रत मुखर्जी बालीगंज विधानसभा सीट से विधायक थे। उनका पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था। इससे पहले एकडालिया एवरग्रीन क्लब के भवन का नाम ‘सुब्रत भवन’ करने का निर्णय लिया गया था। गौरतलब है कि सुब्रत मुखर्जी लंबे समय से इस क्लब से जुड़े हुए थे। एकडालिया एवरग्रीन की दुर्गापूजा कोलकाता में बेहद मशहूर है। इसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 5 =