रिसड़ा । विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रविवार शाम रिसड़ा विद्यापीठ एलुमनी वेलफेयर एसोसिएशन (विद्यालय के पूर्व छात्रों की संस्था) के तत्वावधान में रिसड़ा स्थित रिसड़ा विद्यापीठ प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के मशहूर ईएनटी सर्जन एवं संस्था के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विभिन्न तरह के लगभग 100 पौधे लगाये गये।
उक्त अवसर पर विद्यालय से जुड़े कैप्टन सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स की सक्रिय भूमिका नजर आयी। पर्यावरण की सुरक्षा हेतु डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी, रिसड़ा विद्यापीठ के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवारी, एनसीसी कैडेट जाह्नवी सिंह ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए इस बात पर बल दिया कि हमे पर्यावरण सुरक्षा का दायित्व सिर्फ पर्यावरण दिवस तक सीमित नहीं रखना चाहिये वरन पूरे वर्ष हमें पर्यावरण सुरक्षा का दायित्व निभाना चाहिये।
उक्त अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरान्त एलुमनी की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गयी। शुभारम्भ महिला कार्य सचिव रीमा पाण्डे की स्वरचित सरस्वती वन्दना से किया गया। बैठक में विद्यालय एवं विद्यालय के वर्तमान छात्रों के विकाश के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। उक्त अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. गणेश कुमार दास, एस.डी. राय, सचिव मुन्ना प्रसाद, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मन्त्री, सह-सचिव संतोष कुमार सिंह, राजेश पाठक, सोशल साइट प्रभारी अभिषेक मिश्रा, मीडिया प्रभारी बसन्त मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, दीपक कुमार, सत्यप्रकाश पाण्डे, ओमप्रकाश पाण्डे, अनिल अग्रवाल, गौरीशंकर दम्मानी, सुशील पाण्डे सहित कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के संयोजक सूर्य कान्त (मोहन) चतुर्वेदी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।