रिसड़ा : जगद्धात्री पूजा का रूट मैप जारी

Jagadhatri Maa Puja

हुगली। हुगली जिले के रिसड़ा की जगद्धात्री पूजा का रूट मैप जारी कर दिया गया। डीसीपी (श्रीरामपुर) डॉ अरविंद कुमार आनंद ने बताया कि रिसड़ा में इस बार कुल 117 स्थानों पर पूजा का आयोजन हो रहा है। आगामी 25 तारीख को शोभायात्रा निकाली जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर इस बार दो जोन बनाए गए हैं।

एसपी एडिशनल एसपी डीएसपी इंस्पेक्टर वहां मौजूद रहेंगे। 35 स्थान पर नो एंट्री होगा। विसर्जन के दिन इसकी संख्या बढ़कर 39 हो जाएगी। नदी पर भी लंच से नजरदारी की जाएगी। कंट्रोल रूम खोले जाएंगे। सीसीटीवी और ड्रोन से इलाके से भी नजरदारी की जाएगी।