कोलकाता। देश के अधिकतर हिस्सों की तरह पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़े। इसे लेकर पश्चिम बंगाल में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे वायरस को बहुत अधिक फैलने से रोकने के लिए ये प्रतिबंध लगाये गए थे। अब इन प्रतिबंधों में थोड़ी ढील दी गई है। जिम, फिल्मों की शूटिंग और अन्य कार्यक्रमों को लेकर छूट दी गई है। हालांकि ये छूट शर्तों के मुताबिक ही दी गई है।
पश्चिम बंगाल सरकार ने छूट देने का फैसला किया है। नए आदेशों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अब जिम खोलने की अनुमति होगी, लेकिन सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही जिम खोले जाएंगे। जो भी जिम करने जाएंगे, उन्हें दोनों डोज़ वैक्सीन की लगी होनी चाहिए. या RTPCR टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए।
इसके साथ ही जिम स्टाफ पर भी ये नियम लागू होगा। जिम रात 9 बजे के बाद तक खोली जा सकती हैं। इसके साथ ही कार्यक्रमों को भी अनुमति होगी, लेकिन सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार ही। इंडोर इवेंट के लिए अधिकतम 200 लोगों के लिए अनुमति होगी।