बंगाल में 26 को चक्रवात का रेड अलर्ट, मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के इलाकों में पिछले चार दिन से मूसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। बुधवार को बारिश से थोड़ी राहत मिली लेकिन इसी बीच मौसम विभाग में आगामी 26 सितंबर से पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को तेज आंधी और तूफान की भी चेतावनी जारी की गई है।

बुधवार को अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय में निदेशक जीके दास ने एक बयान में बताया कि 26 सितंबर को पश्चिम बंगाल में आंधी व तूफान के साथ भारी बारिश होगी। इसके लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। साथ ही मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही हाेगी और लोगों को बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने दो चक्रवात बंगाल और ओडिशा के समुद्र तट की ओर बढ़ रहे हैं। एक 26 सितंबर को और दूसरा 28 सितंबर को तटीय क्षेत्रों से टकराएगा, जिसके प्रभाव से भारी बारिश और आंधी और तूफान की आशंका है। तटवर्ती जिलों के साथ-साथ राजधानी कोलकाता और आसपास के अन्य जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है, जिसके मद्देनजर मुख्य सचिव ने तैयारी के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + six =