नियुक्ति भ्रष्टाचार : सीबीआई ने 2014 के टेट परीक्षार्थियों की पूरी डिटेल मांगी

कोलकाता। राज्य के चर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2014 में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास करने वाले सभी परीक्षार्थियों की पूरी डिटेल मांगी है। इसके लिए केंद्रीय एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के प्राथमिक शिक्षा परिषद को एक पत्र लिखा है। सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोध दस्ते के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार श्यामल ने यह पत्र भेजा है।‌ इसमें कहा है कि 2014 में टेट परीक्षा पास करने के बाद जिन लोगों को नौकरी मिली है उनके सीरियल नंबर, नाम, जन्म प्रमाण पत्र, पिता का नाम, वर्तमान पता, किस स्कूल में नौकरी कर रहे हैं और उनके मोबाइल की डिटेल देनी होगी।

प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष को नोटिस भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि, कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा 8 जून, 2022 को जारी एक आदेश के आधार पर, सीबीआई ने भर्ती भ्रष्टाचार की जांच के उद्देश्य से यह जानकारी मांगी है। साथ ही उन शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर 2016, 2017 और 2018 में जारी सर्कुलर की कॉपी भी सीबीआई को दी जाए। उन शिक्षकों के बारे में सारी जानकारी एकत्र कर कोलकाता में सीबीआई के निजाम पैलेस कार्यालय की 14वीं मंजिल पर जमा करवाना है।

इस नोटिस के बाद बोर्ड की ओर से एक अधिसूचना मुख्य रूप से जिला प्राथमिक विद्यालय शिक्षा परिषद अध्यक्षों के लिए जारी की गई है। बोर्ड की ओर से उप सचिव पार्थ कर्मकार ने सर्कुलर जारी कर सभी जिलों की प्राथमिक शिक्षा परिषदों के अध्यक्षों को सूचना देने का निर्देश दिया है। अधिसूचना में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिला प्राथमिक विद्यालय परिषद 2014 की टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों की जानकारी देने में विलंब न करे। अधिसूचना के एक हिस्से में यह भी उल्लेख है कि यह जानकारी तत्काल आधार पर भेजी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =