राष्ट्रीय कवि संगम’ सेंट्रल कोलकाता की मासिक कवि गोष्ठी सम्पन्न

करवा चौथ पर मध्य कोलकाता द्वारा कविगोष्ठी का आयोजन

कोलकाता 24 अक्टूबर। करवा चौथ के अवसर पर सेंट्रल कोलकाता इकाई की पहली मासिक, काव्य गोष्ठी का आयोजन रविवार को किया गया। काव्य गोष्ठी के अध्यक्ष डॉ. गिरिधर राय एवं मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार चतुर्वेदी थे। जिला संरक्षक उमेश चंद्र तिवारी की मधुर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिलाध्यक्ष रामाकांत सिन्हा ने स्वागत भाषण द्वारा सभी का अभिनंदन किया।

राम पुकार सिंह (प्रांतीय महामंत्री), हिमाद्रि मिश्रा, श्यामा सिंह, देवेश मिश्र (प्रांतीय संयोजक), सौमी मजुमदार, मोनू यादव, रीमा पांडेय, सुषमा रॉय पटेल, ममता बनर्जी ‘मंजरी’, उमेश चंद्र तिवारी, संतोष कुमार वर्मा ‘कविराज’, रामाकांत सिन्हा, गजेंद्र नाहटा, कृष्ण कुमार दुबे, पुष्पा साव, जूही मिश्रा, स्वागता बसु, मृगेंद्र मिश्रा, निखिता पाण्डेय, मौसमी प्रसाद, आलोक चौधरी, कवि रिहान पठान, अर्चना तिवारी, निशा शाह, कंचन राय जैसे रचनाकारों ने अपनी प्रस्तुति द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कवि गोष्ठी का कुशल संचालन जूही मिश्रा और पुष्पा साव ने किया। मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार चतुर्वेदी ने अपने अभिभाषण एवं काव्यपाठ द्वारा काव्यगोष्ठी को गौरवांवित किया।
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ रॉय के काव्य पाठ के साथ ही सारा पटल ठहकों से गूँज उठा। उन्होंने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य द्वारा मध्य कोलकाता के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया। जिला महामंत्री स्वागता बसु के ध्यानवाद ज्ञापन के साथ ही यह भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + eighteen =