Ram Navami in Bengal. BJP and Trinamool leaders seen together in Siliguri

बंगाल में रामनवमी ।। सिलीगुड़ी में एक साथ दिखे भाजपा और तृणमूल के नेता

Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ीl सिलीगुड़ी में आज चारो ओर रामनवमी की धूम है। एक के बाद एक शहर में रामभक्तों का रेला निकल रहा है। रामनवमी पर निकाली गई रैली में दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष, माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन, फांसीदेवा विधायक दुर्गा मुर्मू सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए।

गौरतलब है कि इस शोभायात्रा में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पापिया घोष, जिला युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष थिरन रॉय और अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता राजू बिष्ट और शंकर घोष के साथ शामिल होते दिखे। दोनों पक्ष प्रसाद का आदान-प्रदान कर एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार भी दिखाते देखे गए।

न

भारत में राम राज होगा : राजू बिष्ट

इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत एक राम राज होगा और देश उस लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट ने रामनवमी कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान ये बातें कहीं। रामनवमी के अवसर पर सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित हनुमान मंदिर से एक रंगारंग जुलूस का आयोजन किया गया।

Ram Navami in Bengal. BJP and Trinamool leaders seen together in Siliguri

जुलूस में राम मंदिर और रामलला की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं हैं। इस दिन सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों से कई लोग इस जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भी मौजूद थे।

————————-

रामनवमी पर अलीपुरद्वार में भी निकली रंगारंग शोभायात्रा
Ram Navami in Bengal. BJP and Trinamool leaders seen together in Siliguri
अलीपुरद्वार: रामनवमी पर अलीपुरद्वार में भी रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। रामशवमी उत्सव समिति की ओर से इस दिन अलीपुरद्वार शहर में एक विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में हजारों रामभक्तों ने हिस्सा लिया। रामनवमी जुलूस में मौजूद भाजपा प्रत्याशी मनोज तिग्गा भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। इस अवसर पर  मनोज तिग्गा ने कहा कि मैं राम भक्त के तौर पर रामनवमी जुलूस में शामिल हुआ।

————————-

रामनवमी जुलूस में शामिल हुए निशिथ प्रमाणिक
Ram Navami in Bengal. BJP and Trinamool leaders seen together in Siliguri
कूचबिहार। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी निशिथ प्रमाणिक पार्टी प्रचार में नजर नहीं आये। उन्हें कूचबिहार शहर में रामनवमी जुलूस में भाग लेते देखा गया था। उनके साथ भारी संख्या में अन्य रामभक्तों ने भी रामनवमी जुलूस में हिस्सा लिया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी निशिथ प्रमाणिक पार्टी प्रचार में नजर नहीं आये। उन्हें कूचबिहार शहर में रामनवमी जुलूस में भाग लेते देखा गया था। उनके साथ भारी संख्या में अन्य रामभक्तों ने भी रामनवमी जुलूस में हिस्सा लिया।

————————-

तृणमूल प्रत्याशी जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया ने निकाली रैली
Ram Navami in Bengal. BJP and Trinamool leaders seen together in Siliguri
कूचबिहार। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। दूसरी ओर रामनवमी के अवसर पर कूचबिहार में राम मंदिर परिसर से तृणमूल प्रत्याशी जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया ने रैली की। जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया ने कूचबिहार शहर के बीस वार्डों में चुनाव प्रचार किया। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। दूसरी ओर आज रामनवमी के अवसर पर कूचबिहार में राम मंदिर परिसर से तृणमूल प्रत्याशी जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया ने रैली की। जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया ने कूचबिहार शहर के बीस वार्डों में चुनाव प्रचार किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =