Ram belongs to everyone, there should be no politics on religion: Dev

राम सबके है, धर्म को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए : देव

Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं तृणमूल नेता दीपक अधिकारी उर्फ़ देव ने कहा कि धर्म को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जनता 2019 की भूल नहीं करेगी और इस बार उत्तर बंगाल की जनता तृणमूल को जिताएगी।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी मुख्यमंत्री ममता दीदी पूरे वर्ष लोगों के साथ रहती है और उनके लिए काम कर रही हैं। इसलिए पूरी उम्मीद है कि इस बार उत्तर बंगाल में तृणमूल का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।

बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने के सम्बन्ध में उन्होंने ने कहा कि राम सबके है और देश में धर्म को लेकर राजनीति नहीं होनी। मुझे राम का नारा लगाने में कोई दिक्कत नहीं है, जो नेता धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश करते है, वो गलत करते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =