मुंबई : दुनियाभर में कयामत ढाह रहा कोरोना वायरस अब भारत में भी पतेजी से पैर पसारा शुरू कर दिया है। कोरोना को फैलने से रोकने के चलते देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह गुरुग्राम में उनके घर के पास झुग्गियों में अपना गुजर बसर करने वाले 200 परिवारों की मदद कर रही हैं। उनका कहना है कि यह अपना आभार व्यक्त करने का उनका एक छोटा सा प्रयास है। रकुल अपने माता-पिता कुलविंदर सिंह और राजेंद्र के साथ मिलकर इन लोगों को घर का बना हुआ खाना मुहैया करा रही हैं। रकुल ने कहा कि मेरे पिता ने देखा कि इस पूरी झुग्गी में लोगों के पास अभी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है। हम इन सभी लोगों को दो वक्त का खाना दिला रहे हैं और हमने सोचा है कि लॉकडाउन के पूरा होने तक ऐसा ही करते रहेंगे। अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है, तो मैं यह करना जारी रखूंगी। अभी मैं अप्रैल तक ऐसा करते रहने के लिए प्रतिबद्ध हूं और बाद में परिस्थिति के हिसाब से देखा जाएगा। इस भोजन को मेरी सोसायटी में ही पकाया जाता है और इसके बाद इन लोगों तक पहुंचाया जाता है। यह मेरे पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभार जताने का मेरा एक तरीका है और यह एक बहुत छोटा सा प्रयास है।