मुंबई : कोरोना वायरस के खतरे के बीच हुए लॉकडाउन के चलते हाल ही में रिलीज़ हुई इरफान खान, करीना कपूर खान और राधिका मदान स्टारर फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ सिनेमाघरों में कुछ ही दिन चल पाई थी, लेकिन अब इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म हाल ही में लॉन्च हुए डीज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर देखी जा सकती है। इरफान खान ने ट्विटर पर फिल्म के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ के बार में जानकारी दी। फिल्म में इरफान, राधिका मदान के पिता के किरदार में हैं। इसके अलावा दीपक डोबरियाल और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नज़र आए हैं। कई राज्यों में सिनेमाघर बंद होने के बावजूद फिल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़ का बिज़नेस किया, लेकिन अंत में ये फिल्म 9.36 करोड़ रुपये से आगे नहीं बढ़ पाई। ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। बता दें कि अंग्रेजी मीडियम साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म हिंदी मीडियम का ही सीक्वल है। शूटिंग के बाद इरफान खान अपने कैंसर का इलाज कराने चले गए थे, जिस वजह से वो फिल्म को खुद प्रमोट नहीं कर पाए। उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए फिल्म को सपोर्ट करने की अपील की थी, जिसके बाद ‘कुड़ी नू नचने दे’ गाना लॉन्च हुआ था, जिसमें आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, कैटरीना कैफ और कृति सेनन जैसी अभिनेत्रियां नज़र आई थीं और फिल्म को प्रमोट किया था।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + 19 =