कोलकाता: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवर्ती तूफान मिचौंग के प्रभाव से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत अन्य तटीय जिलों में छह दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद आखिरकार बंगाल में शनिवार को धूप खिली है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है की राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम महज 22.01 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में इसी तरह का मौसम है।
विभाग की ओर से बताया गया है कि अब अगले हफ्ते तक राज्य में बारिश के आसार नहीं हैं। धीरे-धीरे तापमान में और अधिक गिरावट शुरू होगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी मौसम सामान्य बना हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।