नयी दिल्ली। सरकार ने आज राज्यसभा में स्पष्ट किया कि भारतीय रेल का निजीकरण नहीं होगा। रेल राज्य मंत्री रानवे रावसाहेब दादाराव ने प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस की छाया वर्मा द्वारा इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। वर्मा ने पूछा था कि कल सदन में रेल मंत्रालय के कामकाज पर हुयी चर्चा का मंत्री ने जबाव दिया था लेकिन उन्होंने निजीकरण को लेकर स्पष्ट नहीं किया था। इसलिए वह आज इस सवाल को पूछ रही है। एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में राज्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश में रेलवे के 146 प्रशिक्षण केन्द्र हैं।
वहां से प्रशिक्षण हासिल करने के बाद ही नये लोगों को सेवा से जुड़ने की अनुमति होती है। उल्लेखनीय है कि सरकार कई बार कह चुकी है कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जायेगा। हालांकि उससे जुड़ी कई सेवाओं जैसे ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई, बिजली आपूर्ति, वंदे भारत ट्रेन आदि के संचालन को निजी हाथों में दिये जाने से रेलवे के निजीकरण की आशंका जतायी जाती रही है।