पुण्यतिथि पर याद किये गये रवीन्द्र कुमार तांती

पटना सिटी । पान समाज के प्रखर व अग्रणी नेता, पूर्व विधान पार्षद एवं अति पिछडा़ वर्ग राज्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार तांती की आज द्वितीय पुण्यतिथि बिहार राज्य पान जाति कल्याण परिषद् की ओर से वनटोला, मालसलामी में मनायी गयी। इस मौके पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए संस्था के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश ‘तारा’ ने कहा कि श्रद्धेय रवीन्द्र कुमार तांती समाज के कार्य में निरंतर अग्रणी रहे।

दो बार विधान पार्षद एवं आयोग अध्यक्ष रहते हुए जनतंत्र के कार्यों में भी लगे रहे। वे समाज के भीष्म थे। 14 अगस्त, 2020 को उनकी कोरोना से मृत्यु घर से आँगन तक को सूना कर दिया है। इस अपूर्णीय क्षति को समाज में अब ऐसे व्यक्तित्व से कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।

इससे पूर्व विजय कुमार तांती, राजाराम प्रसाद, मोहन प्रसाद, भरत प्रसाद, ओम प्रकाश पाटेश्वरी, अजय चन्द्नवंशी, रंजीत कुमार, राजन कुमार, गौरव चन्द्नवंशी, राजू कुमार, अमर तांती, विकास कुमार एवं अन्य ने भी उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी शब्दांजलि व्यक्त किया और अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता व समाजसेवी मंजीत आर्या ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =