नयी दिल्ली। अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के चर्चित कारोबारी गौतम अदानी की बहू और उनके पिता की प्रतिष्ठित लॉ फर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। गौतम अदानी के बड़े बेटे करण अदानी की पत्नी परिधि अदानी और उनके पिता की लॉ फ़र्म सिरील अमरचंद मंगलदास से लेनदेन सवालों के घेरे में है. परिधि इसी फर्म में काम करती हैं।
हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक नेट एंडरसन ने एक ट्वीट में सवाल उठाया था कि अदानी समूह के लेनदेन को क्लीनचिट देने वाली अज्ञात ला फर्म क्या सिरील अमरचंद मंगलदास है। आरोप है कि अदानी समूह ने इस लॉ फर्म के साथ अपने लेनदेन को घोषित नहीं किया।
अदानी समूह का मानना है कि ये सवाल गैरज़रूरी, अप्रसांगिक और अनियमित हैं और उन्होंने संकेत दिया है कि इस तरह के प्रकटीकरण की कोई ज़रूरत ही नहीं ती क्योंकि परिधि की शादी भले ही करण अदानी से हुई हो, वो अदानी समूह में किसी भी अधिकारिक पद पर नहीं हैं।