महारानी का निधन ब्रिटेन के लिए ‘मुश्किल क्षण’ : लिज ट्रस

न्यूयॉर्क ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन देश के लिए बहुत मुश्किल क्षण है और इससे उबर पाना उनकी नयी सरकार के लिए एक चुनौती के समान है। ट्रस ने 8 सितंबर को महारानी के निधन से ठीक दो दिन पहले कार्यभार संभाला था, और उनके कार्यकाल के शुरुआती दिन स्मृति सेवाओं और ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली महारानी के अंतिम संस्कार में भाग लेने में बीते हैं। ट्रस को अस्थायी रूप से अपनी नीतिगत योजनाओं को भी स्थगित रखना पड़ा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ‘‘यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं कि हम एक राष्ट्र के रूप में उनके शासन काल को याद करें और महाराजा चार्ल्स का स्वागत करें।’’ संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क आईं ट्रस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह ब्रिटेन में एक महत्वपूर्ण अवधि और बहुत दुख की घड़ी है, और मुझे लगता है कि आपने दिवंगत महारानी के लिए प्यार और स्नेह के साथ-साथ महाराजा चार्ल्स तृतीय के प्रति गर्मजोशी भी देखी है।’’

ट्रस ने कहा, ‘‘अंत्येष्टि के समय हमने जनसमर्थन को महसूस किया और यह भी देखा कि बड़ी संख्या में दुनिया के कई नेता लंदन आए। ट्रस ने कंजरवेटिव पार्टी में नेतृत्व पद की दौड़ में पांच सितंबर को जीत हासिल की थी और अगले दिन बाल्मोरल कैसल में महारानी द्वारा उन्हें औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में आठ सितंबर को निधन हो गया।

ट्रस ने कहा कि महारानी द्वारा अंतिम दिनों में उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने से वह काफी सम्मानित महसूस करती हैं। महारानी के निधन के साथ नए प्रधानमंत्री को 10 दिनों के राष्ट्रीय शोक के दौरान अपनी नीतिगत योजनाओं को रोकना पड़ा। ट्रस ने कहा, ‘‘महारानी का निधन हमारे देश के लिए बहुत मुश्किल क्षण है और जिस तरह से देश ने इसका सामना किया, वह अदभुत है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 4 =