पूर्व मेदिनीपुर : एसयूसीआई कार्यकर्ताओं ने मनाई नवंबर क्रांति की बरसी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । आज 7 नवंबर है रूस में महान नवंबर क्रांति की 105वीं वर्षगांठ। समाजवादी क्रांति की वर्षगांठ पर, एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा, नोनाकुडी, तमलुक, निमतौरी, भोगपुर, पांशकुडा, कांथी व हल्दिया सहित विभिन्न स्थानों पर उचित सम्मान के साथ स्थापना दिवस का पालन किया।

बता दें कि संगठन के कार्यकर्ता लेनिन और स्टालिन की मूर्तियों को माला पहनाकर तथा एक दूसरे को बैज पहनाकर, उद्धरणों की प्रदर्शनी, चर्चा सभाओं आदि के द्वारा यह दिन मनाते हैं। इस अवसर पर पार्टी की जिला समिति की पहल पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के प्रवेश द्वार मेचेदा में अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा के नीचे एक बैठक हुई।

बैठक को पार्टी की जिला सचिव अनुरुपा दास तथा जिला सचिव मंडली सदस्य सुब्रत दास ने संबोधित किया। इसी तरह की बैठक भोगपुर में भी हुई। जहां पार्टी जिला कमेटी के सदस्य नारायण चंद्र नायक, जनमजय मान्ना तथा चंद्र मोहन माणिक आदि ने वक्तव्य रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *