पूर्णोदय राष्ट्रीय परिवार ने किया विराट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन

लहरपुर सीतापुर । पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान लहरपुर सीतापुर के तत्वावधान और संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम देवी राज की देख-रेख, कवयित्री अर्चना पराशर एवं नीलू सक्सेना कस्तूरी के कुशल संचालन, कवयित्री डॉ. अर्चना शुक्ला मिश्रा की अध्यक्षता में फरवरी मास का पहला उत्सव वसन्तोत्सव के पूर्व दिवस 4/2/2022 को गूगल मीट पर एक ऑनलाइन विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें देश के विभिन्न शहरों के कवि कवयित्रियो ने माँ शारदे की चरण वंदना करके माँ शारदे को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शानदार गीत प्रस्तुत कर वसन्त उत्सव बनाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहाली पँजाब से डॉ. विनोद शर्मा, विशिष्ट अतिथि ऊषा भिड़वारिया सरगम रहीं। इस कार्यक्रम में राजेश तिवारी ‘मक्खन’ झांसी, सरोज गर्ग, ममता वर्मा, सीतापुर, कवि कृष्ण कुमार सैनी, सरदार हरचरन सिंह सूदन, जम्मू , आरती जिन्दल, गरिमा वार्ष्णेय हाथरस, डॉ. पुष्पा जैन इन्दौर, डॉ. विनोद कुमार शकुचन्द्र, राम शंकर सिंह- रुड़की, (उत्तराखंड), प्रो. डॉ. दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा, डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा अलवर, रामकुमारी शिक्षिका गंगानगर, डॉ. उमेश नाग, प्रतिभा इन्दु राजस्थान, मीनाबंधन, झारखंड, कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीया ( सुभाषिनी), हरेनदर सिन्हा चंडीगढ़, डाॅ. मीतू सिन्हा धनबाद, प्रज्ञा आम्बेरकर, मुंबई, महाराष्ट्र, प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान सागर मध्यप्रदेश, राजबहादुर यादव जौनपुर, सुरेश कुमार ‘राजा’ बाँदा, रवि नारायण शुक्ल “रवि” लालगंज रायबरेली।

केवरा यदु “मीरा” राजिम, मिथिलेश कुमार सिंह वाराणसी उत्तर प्रदेश, डॉ. असद निज़ामी संत कबीर नगर, डॉ. सुनील कुमार परीट बेलगांव, पूनम गुप्ता बाराबंकी, अमर सिंह ‘निधि’ बाराबंकी, सुमन प्रभा जी, नीतू राठौर, विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर, सौ.शारदा मालपाणी अमरावती महाराष्ट्र, अनामिका अमिताभ गौरव आरा, सोनू सैनी दौसा राजस्थान, कुमारी चन्दा देवी स्वर्णकार जबलपुर, जयप्रकाश अग्रवाल काठमांडू, अशोक कुमार यादव मुंगेली छत्तीसगढ़, नीलू सक्सेना कस्तूरी, रीमा पांडेय, कोलकाता, गरिमा लखनवी लखनऊ, पुष्पलता शर्मा रतलाम आदि ने शानदार काव्य प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के पश्चात राज कलानवी व प्रभारी राजस्थान इकाई पूर्णोदय सोनू सैनी ने सभी क़लमकारों को ई सम्मान पत्र भेंट करते हुए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 19 =