पुडुचेरी के करईकल में राहुल गांधी पर अमित शाह ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चार बार से सांसद हैं और उन्हें पता ही नहीं है कि केंद्र सरकार ने मत्स्य विभाग दो साल पहले ही शुरू कर दिया था।पुडुचेरी में जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, बोले- राहुल छुट्टी पर थे तो पता ही नहीं चला कि मोदी सरकार ने बना दिया मत्स्य विभाग, शाह ने दावा किया कि पुडुचेरी में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पार्टियों के प्रचार-प्रसार का काम तेज हो गया है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के करईकल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे। कोई समर्पित मत्स्य मंत्रालय नहीं होने का दावा करने को लेकर अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ‘छुट्टी’ पर थे और एनडीए ने साल 2019 में ही इसका गठन कर दिया था।
शाह ने दावा किया कि वह अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कहते हैं कि इस चुनाव में पुडुचेरी में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुडुचेरी आए थे और कहा सवाल किया था कि यहां मत्स्य विभाग क्यों नहीं है? उन्हें पता ही नहीं है कि साल 2019 में ही नरेंद्र मोदी सरकार ने मत्स्य पालन विभाग शुरू किया है।
शाह ने कहा, ‘मैं पुडुचेरी की जनता से पूछना चाहता हूं, कि जिस पार्टी के नेता (राहुल गांधी) चार टर्म से लोकसभा में है, उनको यह भी मालूम नहीं है कि दो साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है। वो पार्टी पुडुचेरी का कल्याण कर सकती है?’ शाह ने इस दौरान प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही केंद्र सरकार पुडुचेरी को पूरे देश में मॉडल राज्य बनाने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी ने 115 ये ज्यादा योजनाएं यहां के लिए भेजीं लेकिन कांग्रेस सरकार ने इन योजनाओं को जमीन पर उतरने ही नहीं दिया।
शाह ने कहा कि पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया। 15 हजार करोड़ रुपये भारत सरकार ने यहां विकास के लिए भेजे। क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है? नारायणसामी की सरकार ने ये 15 हजार करोड़ रुपये गांधी परिवार के सेवा में दिल्ली भेज दिया।
नारायणसामी पर तंज
शाह ने अपने भाषण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने उनकी सरकार को यहां गिराया। अरे, आपने मुख्यमंत्री ऐसे व्यक्ति को बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोले।’ दरअसल, शाह राहुल गांधी के पुडुचेरी दौरे का जिक्र कर रहे थे। इस दौरान जनता से संवाद के दौरान एक महिला ने नारायणसामी पर आरोप लगाया था कि तूफान के समय वह प्रभावित लोगों से मिलने नहीं गए और उन्हें सुविधाएं नहीं दीं।
तमिल में कही गई महिला की इस बात का अनुवाद करने के लिए राहुल गांधी ने नारायणसामी को करने के लिए कहा तो उन्होंने उसका गलत अनुवाद किया। नारायणसामी ने राहुल को बताया कि महिला कह रही है कि तूफान के समय वह (नारायणसामी) प्रभावित लोगों से मिलने गए थे और उन्हें राहत सामग्री भी दी थी।