Kolkata Hindi News, खड़गपुर : आमरा वामपंथी संगठन ने राज्य बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ खड़गपुर में आंदोलन शुरू किया। गुरुवार को खड़गपुर के मलिंचा स्थित बिजली विभाग के दफ्तर के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया I सभा के बाद विभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया I संगठन की ओर से प्रीपेड स्मार्ट मीटर के हानिकारक पहलुओं पर चर्चा की गई I संगठन के नेताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पूरी बिजली व्यवस्था का निजीकरण करने जा रही है I
विभाग स्मार्ट मीटर के जरिए ग्राहक द्वारा दिए गए अग्रिम पैसे से कारोबार करने जा रहा है। गर्मी के दौरान बिजली की मांग बढ़ने पर उपभोक्ताओं को एक यूनिट के लिए काफी पैसे चुकाने होंगे I जब पैसा ख़त्म हो जाएगा तो बिजली काट दी जाएगी I बिजली महंगी होने से उपभोक्ता चिंतित हैँ I
गरीब लोगों को अपने लालटेन युग में लौटना होगा क्योंकि स्मार्ट मीटर लगाने पर गरीब लोगों के घरों में बिजली अत्यधिक महंगी हो जाएगी I ग्राहकों ने कार्यालय के बाहर प्रतीकात्मक लालटेन जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन की ओर से विभाग के स्टेशन प्रबंधक शक्तिपद मन्ना को एक प्रतिनियुक्ति के साथ विभाग के अंतर्गत 83 लोगों के नामों की सूची दी गयी, जिनके घरों पर पहले से ही सूचित कर दिया गया था कि यह प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जाना चाहिएI इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अनिल दास, असीम रॉय चौधरी, पुलक बनर्जी, आशीष सेनगुप्ता, प्रांतिक रॉय आदि उपस्थित थेI
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।