जलपाईगुड़ी : बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में कोविड-19 महामारी के बीच एक बिस्किट फैक्टरी में अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के काम पर लौटने के बाद मंगलवार को समीप के एक गांव में प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी के अनुसार बिन्नागुरी ग्राम पंचायत के अंबरी फलाकाता इलाके में ग्रामीणों ने फैक्टरी का घेराव किया और उन्होंने स्थानीय श्रमिकों को फैक्टरी के अंदर नहीं जाने दिया।
उससे पहले दिन में अन्य राज्यों से 50 श्रमिकों को लेकर एक बस फैक्टरी में पहुंची थी। इस फैक्टरी के ये प्रवासी श्रमिक कोविड-19 महामारी के चलते अपने घर लौट गये थे। सूत्रों के अनुसार प्रवासी श्रमिकों ने फैक्टरी प्रबंधन को सूचित किया कि बिना काम के वे अपने गृहनगर में गुजर-बसर नहीं कर पा रहे हैं और वे लौटकर आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन के बाद स्थानीय लोगों के डर से फैक्टरी के अधिकारी भाग गये। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पश्चात इन 50 प्रवासी श्रमिकों को फैक्टरी से निकालकर संस्थागत पृथक वास में रखा गया है और यदि जरूरत महसूस की गयी तो उन्हें उनके घर भेज दिया जाएगा।