फोटो, साभार : गूगल

मुंबई : अभिनेत्री हर्षिता भट्ट आगामी वेब शो ‘लाल बाजार : क्राइम एंड द सिटी’ में माया नामक एक पत्रकार की भूमिका को निभाती हुई नजर आएंगी। हर्षिता ने कहा, “मैं एक पत्रकार का किरदार निभा रही हूं, जिसे सच की तलाश रहती है। असल जिंदगी की कहानियों से दर्शक अधिक जुड़ाव महसूस कर पाते हैं, इसमें उन्हें सच्चाई को जानने की जिज्ञासा पैदा होती हैं। माया के कई सारे पहलू हैं। वह जिज्ञासु, रहस्यमयी और स्थिर है।

मैंने अपने करियर में इस तरह की किसी भूमिका को नहीं निभाया है। माया के कई सारे स्तर हैं, जिसके बारे में मैं निश्चित हूं कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।” यह शो कोलकाता में मशहूर पुलिस मुख्यालय लाल बाजार में काम करने वाले पुलिस अधिकारियों की जिंदगी और उनके काम पर आधारित है। ‘लाल बाजार’ एक बहुभाषी शो है, जिसे हिंदी और बंगाली दोनों भाषाओं में फिल्माया जा रहा है। इसमें कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती, सौर्यसैनी मित्रा और गौरव चक्रवर्ती मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसे जी5 पर प्रसारित किया जाएगा।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

2 × 1 =