बेहाल सड़क की दशा में सुधार की मांग पर प्रदर्शन

खड़गपुर : घाटाल – पांशकुड़ा मार्ग की दशा में सुधार की मांग पर मंगलवार को परिवहन यात्री कमेटी की ओर से केशापाट बाजार में विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन सुबह ९ बजे से शुरू होकर ११ बजे तक चला । इस अवसर पर उपस्थिति नेताओं में सुदीप माईती , दीपांकर माईती , जगदीश मंडल अधिकारी तथा स्नेहलता साहू आदि प्रमुख रहे ।

कमेटी की ओर से कहा गया कि पिछले एक साल से इस महत्वपूर्ण सड़क की हालत बेहद खराब है । सड़क खड्डों से भर गई है । इसके चलते अब तक ६२ राहगीरों की जान हादसों में जा चुकी है । लेकिन रवैये से ऐसा नहीं लगता कि प्रशासन को इसकी कोई चिंता है । इसलिए सड़क के स्थायी मरम्मत की व्यवस्था करनी होगी । अन्यथा बड़े स्तर पर आंदोलन होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + seven =