हावड़ा : देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को डीवाइएफआई हावड़ा जिला कमेटी के तरफ से हावड़ा एसडीओ आफिस के सामने हावड़ा जिला कमेटी सभापति शैलेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर संगठन के जिला सभापति शैलेंद्र कुमार राय ने कहा कि इस लाकडाउन के समय अन्य राज्यों में फंसे हुए हमारे सभी प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी होगी। जिला स्तर पर प्रवासी मजदूरों के लिये हेल्पलाइन चालू करना होगा। सभी आम जनता को राशन फ्री में देना होगा।
राशन को लेकर भ्रष्टाचार करना बंद करना होगा। करोना को रोकने में व्यर्थ केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा झूठ बोलना बंद करो। अधिक से अधिक टेस्ट करने की संख्या को बढ़ाना होगा। केंद्र सरकार को सभी के जन धन योजना में कम से कम 5000 रुपये भेजना होगा सहित विभिन्न माँगों को लेकर पूरे बंगाल के ब्लॉक, बोरो, एसडीओ के पास आज डीवाइएफआई के तरफ से ज्ञापन सौंपा गया।
वहीं हावड़ा एसडीओ आफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे जिला सभापति शैलेंद्र कुमार राय को पुलिस प्रशासन द्वारा जोर जबरदस्ती हटाने की कोशिश की गयी। कुछ देर तक हावड़ा जिला सभापति शैलेंद्र कुमार राय और पुलिस अफसर के साथ वाद विवाद चला। फिर ज्ञापन लेने के लिए प्रशासन को झुकना पडा।
शैलेंद्र कुमार राय ने कहा कि हावड़ा शहरांचल सहित बोरो नम्बप एक एवं दो में उतर हावड़ा लोकल कमेटी, साँकराइल, पाँचला, उलबेडि़याँ ब्लाक 1 एवं 2 ,श्यामपुर, डोमजूर, आमता सहित विभिन्न बीडिओ आफिस के सामने अवस्थान एवं डेपुटेशन किया गया। इस कर्मसूचि में सुभाष दे, सोमनाथ गौतम, राकेश दास, विप्लव बेरा, बापी गाजी, राजू चक्रवर्ती,मो मिराज, दीपंकर दास, सौम्यों पारूई, सरोज दास आदि के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।