राहुल व प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के प्रतिवाद में खड़गपुर यूथ कांग्रेस व छात्र परिषद ने किया इंदा मोड पर पथावरोध

खड़गपुर : उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए बहुचर्चित दुष्कर्म कांड के पीडित परिवार से गुरुवार को मुलाकत करने के लिए जाने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किए जाने की घटना के प्रतिवाद में शहर के इंदा मोड़ में कांग्रेस सर्मथकों ने पथावरोध किया। खड़गपुर यूथ कांग्रेस व छात्र परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए इस पथावरोध में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा, छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सौरव प्रसाद, एनयूएसआई प्रभारी रतन लाल, छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष उज्जवल मुखर्जी, प्रदेश महासचिव अरित्रा दे, पूर्व सभासद अर्पणा घोष, पारामिता घोष, तपन बोस, कमल किशोर खन्ना, छोटन सेन, सचिन व मानस समेत अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − seventeen =