Kolkata Hindi News, कोलकाता । कोलकाता के साहित्यिक एवं अकादमिक जगत में अपनी विशेष पहचान रखने वाली प्रो.प्रेम शर्मा का निधन शुक्रवार की रात 9.40 पर कोलकाता स्थित उनके आवास पर हुआ। वे 75 वर्ष की थीं और लंबे समय से असाध्य रोग से पीड़ित थीं।
प्रो. प्रेम शर्मा ने सेठ सूरजमल जालान बालिका विद्यालय में ही 40 वर्षों तक अध्यापन किया और लंबे समय से वे निस्वार्थ साहित्य साधना करती आ रही थी ।
अब तक उनकी तीन रचनाएँ प्रकाशित हो चुकीं हैं। साहित्य सृजन के साथ -साथ वे समाज सेवा में सक्रिय रही हैं। 2022 में शुभ सृजन नेटवर्क द्वारा उनको प्रथम सृजन सारथी सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया था।
अपने व्यक्तिगत जीवन में वे बेहद जुझारू प्रवृत्ति की थीं । विनम्र, हँसमुख तथा परोपकारी प्रो.शर्मा अपने इन्हीं गुणों के कारण अपने विद्यार्थियों एवं सहकर्मियों के बीच सदैव लोकप्रिय रहीं।अपने पीछे वे पति-पुत्र-पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।