12 साल तक के बच्चों की माँ को अब टीका देने मे प्राथमिकता : ममता

Kolkata Desk : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। यही वजह है कि उन्होंने नवान्न में घोषणा की, कि कोरोना की तीसरी लहर के आशंकाओं के कारण 12 साल तक के बच्चों के माँ को अब टीका देने मे प्राथमिकता मिलेगी। ममता ने कहा – ‘विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हो सकते हैं। छोटे बच्चों से लेकर 12 साल तक की उम्र के बच्चे, जो मां के साथ-साथ रहते हैं एवं काफी हद तक मां पर निर्भर हैं। मैं उन माताओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगवाऊंगी ताकि बच्चें मां से संक्रमित न हो।’

राज्य सरकार तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। मुख्यमंत्री ने इस दिन कोविड परिस्थिति और टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि राज्य में 30 हजार कोविड बेड हैं। अब संक्रमण कम होने के कारण बेड खाली हैं। बच्चों के वेंटिलेटर और अन्य उपकरण बढ़ाए जा रहे हैं। जुलाई तक बच्चों के लिए 1300 आईसीयू बनाए जा रहे हैं। इसमें 350 एसएनसीयू होंगे। इसके अलावा 10 हजार सामान्य बेड भी उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन सप्लाई पर जोर दिया जा रहा है।

ममता ने दावा किया कि टीकाकरण में बंगाल अच्छा काम कर रहा है। उनके शब्दों में, ‘मैंने बंगाल में 2 करोड़ टीका दिया है। सुपर स्प्रेडर्स को 33 लाख डोज दिए गए हैं। सब्जी विक्रेताओं, वाहन चालकों, निर्माण श्रमिकों को टीका लगाया गया है। हमलोग अगले 10 दिनों में संक्रमण को और कम कर लेंगे। प्रतिदिन 3 लाख डोज दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के निर्णय में समय लगने से 7-8 दिन का शून्य हो गया है।

हमने प्रतिदिन 3 लाख से बढ़ाकर 4 लाख टीकाकरण करने का फैसला किया है। हमने 3 करोड़ डोज की मांग की थी परंतु नहीं मिला। अगर मुझे 3 करोड़ डोज मिल जाते तो मैं प्राइवेट अस्पतालों को 1 करोड़ रुपए दे देती। 2 करोड़ हमलोग ले लेते। तब काफी काम हो जाता। कल से 4 लाख टीकाकरण शुरू हो जाएगा। हमलोग जुलाई तक 70 लाख टीके देंगे। जिससे टीकाकरण करीब 3 करोड़ तक पहुंच जाएगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + eight =