प्रयागराज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

अंकित तिवारी, प्रयागराज । आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के अंतर्गत उपकेंद्र समोगरा पर 28 मई को माहवारी दिवस मनाया गया। जिसमें आरकेएसके ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार द्वारा महावारी के विषय में उपस्थित सभी किशोरियों को विस्तार पूर्वक बताया गया एवं सेनेटरी नैपकिन प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उसके निस्तारण की विधि भी बताई गई और एनीमिया से बचने के लिए आयरन और हरी साग सब्जियों और फलों के सेवन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम अधीक्षक डॉ. नीरज पटेल के कुशल दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ और कार्यक्रम में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष द्विवेदी द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया गया। वहां की समस्त आगनबाडी, समस्त आशा एवं आशा संगिनी का एवं सीएचओ रिया मिश्रा का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष द्विवेदी जी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + two =