यूक्रेन से सकुशल लौटा खड़गपुर का प्रवीण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । यूक्रेन में फंसा खड़गपुर का एक छात्र प्रवीण कुमार यूक्रेन से सकुशल शहर लौट आया। वापसी पर उसने खुशी जताई। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 15 के रहने वाले प्रबीन कुमार नाम का यह छात्र तीन साल पहले चिकित्सा की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया था। लेकिन युद्ध की वजह से वह एक बंकर में फंस गया था। 2 मार्च की रात को भारत सरकार के सहयोग से अपने घर खड़गपुर पहुंचकर उन्हें बहुत खुशी हुई।

आज खड़गपुर नगर पालिका वार्ड 15 के पार्षद समेत अन्य लोगों ने उसका स्वागत किया। अपना अनुभव सुनाते हुए प्रवीण ने कहा कि परिस्थतियां काफी विषम थी। हर समय बमबाजी या कहें युद्ध जैसे हालात बने रहते थे। सायरन पर कुछ देर के लिए बमबाजी रुकती भी थी। प्रवीण ने कहा कि सरकार की तत्परता से वो सकुशल लौट पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + five =