वृहतर प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के द्वारा शुद्ध पेयजल वाटर कूलर मशीन का लोकार्पण

हावड़ा। वृहतर कोलकता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन स्वास्थ्य एवं परिवारिक समरसता समिति के तत्वाधान में 5 मार्च शनिवार को पेयजल के लिए वाटर कूलर फ़िल्टर सहित मशीन का सलकिया श्री मिश्रा विधालय गर्ल्स,  (92/93/1 अरविन्द रोड सलकिया हावड़ा) में बच्चों के लिए वाटर कुलर मशीन का लोकार्पण श्रीमती निर्मला जी मल्ल द्वारा किया गया।
इस मौके पर विशेष अतीथि के रूप में श्रीमती वर्षा जी डागा की उपस्थिति सराहनीय रही। इस मशीन से 750 लड़कियाँ शुद्ध ठंडा पी पानी पीकर लाभान्वित होगी।यह सेवा कार्य स्वर्गीय श्री मोहन जी मल्ल की स्मृति में मल्ल परिवार के सौजन्य से किया गया।

इस अवसर पर कुसुम जी मून्धड़ा, गायत्री जी जाजू, शशि जी नागौरी, कंचन जी भट्टर, मधु जी लखोटिया, कविता जी सारडा, शुभांगी जी राठी, प्रीति बिहानी, मंजु जी मिमानी, विजयलक्ष्मी जी मोहता, विनोद जी टिकडीवाल स्कूल के प्रधानाध्यापक दिनेश जी मिश्रा एवं स्कूल अध्यापकों की उपस्थिति सराहनीय रही। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जी मल्ल ने कहा कि जल सेवा वह भी ठंडे पानी की मानव सेवा का बहुत बड़ा प्रकल्प है। ठंडे पानी की व्यवस्था पाकर स्कूल के प्रिंसिपल व वहां पर उपस्थित सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी के भाव छा गये। साथ में स्कूल के बच्चों को टोस्ट, केक, बिस्किटस वितरण किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *