नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये गये है।मुखर्जी ने यह जानकारी खुद सांझा करी है। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच में मैं संक्रमित पाया गया हूं।
मैं उन लोगों से अनुरोध करता हूं, जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए है। वो सभी जांच करवा लें और खुद को आइसोलेट कर लें। उन्हें दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
भारत में कोविड-19 के 62,064 नए मामले आए सामने
भारत में कोविड-19 के 62,064 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से 1007 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44,386 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी तक 15,35,743 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 54,859 लोग ठीक हुए। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 69.33 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर गिरकर दो प्रतिशत के करीब पहुंच गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 6,34,945 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है। कोविड-19 के कुल 22,15,074 मामले हैं, जिनमें संक्रमण से जान गंवाने वाले 44,386 लोग शामिल हैं। देश में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 60,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।