म्यूजिक एल्बम ‘तेज़ धार’ का पोस्टर व टीज़र जारी 

काली दास पांडेय, मुंबई । बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस और सिंगर अनुपम शुक्ला के जन्मदिन के अवसर मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में अभिनेता तरुण खन्ना ने कॉमेडियन सुनील पाल, अभिनेता तरुण खन्ना, अभिनेता बॉबी वत्स, नावेद जेफरी, सत्य प्रकाश, अमोध शर्मा, अशोक गुप्ता, वसंत भंडारी गणेश रैकांति, योगीराज, एजाज खान, पीहू चौहान, अलीजा खान, मयंक कुमार, चायरा, अलीबाना, शाहबाज़, सिद्धार्थ, जीतू, परी, भरत पंडित, किसले कुमार और कृष्णा हेगड़े सहित बॉलीवुड के कई नामचीन शख्सियतों की मौजूदगी में अनुपम शुक्ला की बहुप्रतीक्षित म्यूजिक एल्बम ‘तेज धार’ का पोस्टर और टीजर को जारी किया।

सभी उपस्थित अतिथियों ने एक्ट्रेस और सिंगर अनुपम शुक्ला को जन्मदिन की बधाई दी और उनके आगामी म्यूजिक एल्बम ‘तेज धार’ की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। बर्थडे गर्ल अनुपम शुक्ला ने बताया कि ‘तेज धार’ की शूटिंग पंजाब में हुई है। गाने के बोल हैं “मैं छोरी बड़ी तेज धार, आंखें मेरी जैसे तीर कमान”। पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किये जाने के बाद अब म्यूजिक वीडियो ‘तेज धार’ बहुत जल्द ही टाइम म्यूजिक कम्पनी के द्वारा रिलीज किया जाएगा।

टी-सीरीज ने जारी किया सोनू कंवर का शानदार ट्रेडिशनल ट्रैक ‘कलियो कूद पड़ियो’

काली दास पाण्डेय, मुंबई । बॉलीवुड की चर्चित म्यूजिक कम्पनी टी-सीरीज ने राजस्थानी लोक गायक सोनू कंवर का एक नया शानदार ट्रेडिशनल ट्रैक ‘कलियो कूद पड़ियो’ जारी किया है। राजस्थानी लोक संस्कृति को परिभाषित करता हुआ यह म्यूजिक वीडियो एक ट्रेडिशनल विजुअल ट्रीट ही नहीं वल्कि संगीतप्रेमियों के कानों को भी सुकून देता है। इस गाने में पल्लवी और राजवीर सिंह राठौड़ की जोड़ी है। इस म्यूजिक वीडियो को ऋषि सिंह सिसोदिया द्वारा निर्देशित किया गया है। राजस्थानी लोक गीत ‘कलियो कूद पड़ियो’ टी सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =