कोलकाता। नौकरी की मांग पर विरोध प्रदर्शन के लिए पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बाद 10 शिक्षक संगठनों ने एक बार फिर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। इसे स्वीकार भी कर लिया गया है।न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने नौकरी चाहने वालों को मंगलवार को मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी। मामले की सुनवाई बुधवार को होने की संभावना है।
याचिकाकर्ताओं के वकील कौस्तव बागची ने बताया कि 16 जनवरी को नौकरी चाहने वालों के 10 संगठनों ने सामूहिक मार्च का आह्वान किया है। संगठनों की उस दिन तीन दिशाओं से मार्च निकालकर धर्मतला मेट्रो चैनल पर इकट्ठा होने की योजना है लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी है।
नौकरी चाहने वालों के संगठन के सूत्रों के मुताबिक, 16 जनवरी को हावड़ा स्टेशन, सियालदह स्टेशन और कॉलेज स्ट्रीट से मार्च निकालने की योजना है। मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से धर्मतला में शुरू होगा। उन्होंने पारदर्शी भर्ती की मांग की है। अब बुधवार को इस पर सुनवाई के बाद फैसला आने की उम्मीद है।