सामयिक परिवेश संस्था की दिवाली विषय पर कवि सम्मेलन संपन्न

मुजफ्फरपुर । सामयिक परिवेश अंतर्राष्ट्रीय संस्था की इकाई हिमाचल प्रदेश पटल पर संस्था की राष्ट्रीय समन्वयक सविता राज (मुजफ्फरपुर बिहार) ने दिवाली विषय पर कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन सविता राज ने बहुत ही मनमोहन अंदाज में किया।सामयिक परिवेश की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने संस्थाध्यक्षीय उद्बोधन दिया, जो कि अत्यंत प्रशंसनीय था। सरस्वती वंदना सीताराम साहू निर्मल ने बहुत ही सुंदर स्वर में किया। विशिष्ट अतिथि टेकू वासवानी (मस्कट) रहे। उन्होंने दिवाली पर बहुत ही सुंदर उद्बोधन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक गोयल ने किया। उनकी दिवाली विषयक रचना भी शानदार थी।

दूसरे चरण में काव्य पाठ हुआ। जिसमें रचनाकारों ने दिवाली विषय पर एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। सभी की रचनाएं उत्कृष्ट थी। काव्यपाठ करने वालों में राम बाबू शर्मा राजस्थानी दौसा राजस्थान, डॉ. सुमन मेहरोत्रा मुजफ्फरपुर बिहार, जयप्रकाश अग्रवाल काठमांडू नेपाल, रमाकांत त्रिपाठी रमन कानपुर, भीम सिंह नेगी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश, शोभा रानी तिवारी इंदौर, प्रो. (डॉ.) शरद नारायण खड़े, अनंतराम चौबे अनन्त जबलपुर मध्य प्रदेश, रामनिवास तिवारी आशुकवि निवाड़ी मध्य प्रदेश, कुमारी अदीक्षा वासवानी बलराम छत्तीसगढ़, डॉ. राम शरण सेठ छंटहा मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, अन्नपूर्णा मालवीय सुभाषिनी प्रयागराज उत्तर प्रदेश।

रामकुमार पटेल सोनादुला जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़, डॉ. मीना कुमारी परिहार बिहार, ईश्वरचंद्र जायसवाल संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश, पुष्पा निर्मल बिहार, डॉ. कवि कुमार निर्मल बेतिया बिहार, डॉ. अंबे कुमारी बोधगया बिहार, सीताराम साहू निर्मल, श्याम महिपाल, विनोद सिल्ला हरियाणा रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संचालन कर रही सविता राज मुजफ्फरपुर बिहार ने भी दिवाली विषय पर काव्यपाठ किया। इन सब प्रतिभागियों की रचनाओं ने सामयिक परिवेश के हिमाचल प्रदेश पटल को ऊंचाई प्रदान की। सारे प्रतिभागियों की दिवाली विषयक रचनाओं ने पटल पर जैसे दीप प्रज्ज्वलित कर दिया हो। कार्यक्रम का समापन जय प्रकाश अग्रवाल काठमांडू नेपाल के आभार ज्ञापन के बाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + seventeen =