काव्यगोष्ठी उद्घोष प्रतियोगिता का आयोजन, परिणाम घोषित

निप्र, उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा 121वीं आभासी काव्य गोष्ठी ‘उद्घोष‘ कविता प्रतियोगिता, वर्षा हरियाली, पर्यावरण पर आयोजित की गई। गोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह पाल, श्रीमती सुवर्णा जाधव, विशिष्ट अतिथि, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी ने की।

काव्य प्रतियोगिता का शुभारम्भ भुवनरेश्वरी जायसवाल, स्वागत भाषण महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी, प्रस्तावना डॉ. रश्मि चौबे ने प्रस्तुत की। समारोह में सुरेशचन्द्र शुक्ल, सुवर्णा जाधव, डॉ. मुक्ता कौशिक, बालासाहेब तोरस्कर, सुनीता गर्ग, लता जोशी, डॉ. सुनीता मंडल, डॉ. शिवा लोहारिया, कुमुद शर्मा, इला जायसवाल, गरिमा गर्ग, उर्वशी उपाध्याय, प्रभा शर्मा, श्रीराम शर्मा, कृष्णा श्रीवास्तव, डॉ. प्रवीणबाला आदि 35 कवि कवियित्रीयों ने काव्य पाठ किया।

प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. रश्मि चौबे, श्रीमती लता जोशी एवं डॉ .मुक्ता कौशिक को संयुक्त निर्णयानुसार राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने किया। जिसमें प्रथम कुमुद शर्मा गुवाहाटी, द्वितीय सुनीता गर्ग पंचकुला एवं तृतीय भुवनेश्वरी जायसवाल कोरबा छग. के नामों की घोषणा की गई। काव्य गोष्ठी में अतिथियो ने संबोधित किया। गोष्ठी का संचालन प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ पूर्णिमा कौशिक ने एवं आभार डॉ. रश्मि चौबे ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =