Img 20231013 Wa0000

पीएनबी ने रेहड़ी-पटरी वालों को स्वनिधि योजना के तहत दिए लोन

खड़गपुर : पंजाब नेशनल बैंक ने स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण दिया है। मलंचा शाखा में बैंक अधिकारियों ने फुटपाथ दुकानदारों को ऋण के कागजात सौंपे। पीएनबी खड़गपुर मंडल के मंडल प्रमुख सुजीत कुमार नेगी, मुख्य प्रबंधक अजीत सुतार, पुराना बाजार शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक पवन कुमार बच्चन, मालंच शाखा प्रबंधक सौम्यशेखर सरकार, केशियाडी शाखा प्रबंधक अविनाश मिश्रा, आईआईटी शाखा प्रबंधक प्रेम किशन प्रधान सहित कई इस मौके पर उपस्थित थे।

इस दिन बैंक की ओर से 50 दुकानदारों को 10 हजार रूपये लोन के कागजात दिये गये I मंडल प्रमुख सुजीत कुमार नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार चाउमिन, मोमो शॉप, सैलून शॉप, पान गुमटी के माध्यम से अपना परिवार चलाने वालों को यह ऋण बिना किसी परेशानी के दे रही है। इसका भुगतान 1 साल के अंदर 833 रुपये की किस्तों में करना होगा।

यदि ऋण समय पर चुकाया जा सकता है, तो दुकानदार 20,000 तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकता है। 3 साल के बाद 50 हजार तक का आवेदन किया जा सकता है। अजित सुतार ने कहा, कोई भी संख्या छोटी नहीं होती। 10 हजार रुपये से छोटा बिजनेस शुरू किया जा सकता है।

केंद्र सरकार यह योजना इसलिए लेकर आई है ताकि बेरोजगार युवा इस पैसे से बिजनेस कर सकें। लघु कार्यक्रम का संचालन पुरानी बाजार शाखा अधिकारी ब्रतति मुखोपाध्याय ने किया। इस दिन कई महिलाओं को ऋण पत्र भी प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *