पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -1 भा.प्रौ.सं. खड़गपुर में उत्साह पूर्वक मनाया गया अहिंसा दिवस

खडगपुर। केंद्रीय विद्यालय आईआईटी खडगपुर में अहिंसा दिवस के उपलक्ष में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ. राजीव रावत तथा प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक द्वारा भारतीय संस्कृति की परंपरानुसार दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

स्काउट एवं गाइड प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री सुरेश चंद्र दास द्वारा विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के साथ सर्वधर्म प्रार्थना करवाई।

इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया गया ‘ स्वच्छ भारत – सुंदर भारत’ गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। ‘ गांधी दर्शन और संदेश’ के साथ आई आई टी परिसर में पदयात्रा निकाली गई।

धरती की सुरक्षा पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्राचार्या महोदया द्वारा विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। प्राइमरी वर्ग के नन्हे नौनिहालों ने गांधी जी तथा शास्त्री जी की वेशभूषा पहन कर उनका संदेश सुनाया।

PM Shri Central School No. 1 IIT Kharagpur celebrated Non-Violence Day with great enthusiasm

लोक कल्याण से पूरित सभी धर्मों की प्रार्थनाओं के साथ – साथ गांधीजी के प्रिय भजन का गायन किया गया। सर्वे भवंतु सुखिना की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 2 =