Medinipur: The 54th Sharadotsav celebration of the cultural organization 'Chhandam' was colourful

मेदिनीपुर : रंगारंग रहा सांस्कृतिक संस्था ‘छंदम’ का 54वां शारदोत्सव समारोह

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के सबसे पुराने संगीत शिक्षण संस्थानों में से एक छंदम म्यूजिक एकेडमी का 54वां वार्षिक शरदोत्सव शहर के विद्यासागर स्मृति मंदिर सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा I मशहूर संगीतकार और कलाकार श्यामल मित्रा के प्रति विशेष श्रद्धा ज्ञापन और उनके गीतों से पूरा माहौल मनमोहक हो गया I

आशीष सरकार, पीयूष भट्टाचार्य, चंदन मिश्रा, देवाशीष कर, अतनु दास, निलोफर रहमान और अन्य कलाकारों ने समारोह में संगीत प्रस्तुत किया। सुमना सरकार ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया I कार्यक्रम की शुरुआत में दर्शकों ने नंदिता सरकार द्वारा संचालित मल्लार म्यूजिक कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना का आनंद लिया।

कार्यक्रम में मदन मोहन माईती, गौतम मल्लिक, सत्यब्रत दलोई, चंदन बोस, बिमल गुरिया, सुब्रत सरकार, डॉ मधुप डे, लक्ष्मण चंद्र ओझा आदि उपस्थित थेI साहित्यिक पत्रिका ‘तम्बूरा’ में विधिवत लोकार्पण किया गया।

संपादक सतनु सरकार ने सभी अतिथियों को पत्रिका सौंपी I संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन शुभदीप बसु ने किया। छंदम के संचालक एवं प्राचार्य वरिष्ठ संगीत कलाकार विश्वेश्वर सरकार ने कहा कि पूरे कार्यक्रम का दर्शकों ने आनंद लिया और सुचारू रूप से संपन्न हुआ. उन्होंने सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया I

Medinipur: The 54th Sharadotsav celebration of the cultural organization 'Chhandam' was colourful

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 11 =