पीएफसी ने उत्तर प्रदेश में 350 इलेक्ट्रिक बसों को वित्तपोषण देने के लिए किया समझौता

मुंबई, 16 दिसम्बर, 2021: एक महारत्न कंपनी और विद्युत क्षेत्र में भारत की अग्रणी एनबीएफसी पीएफसी ने उत्तर प्रदेश के नौ शहरों में 350 इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती के लिए आज रु 275 करोड़ ऋण देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ई-मोबिलिटी प्लेटफाॅर्म ग्रीन सैल मोबिलिटी के साथ किया गया, जिसे देश में इलेक्टिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार और युनाईटेड किंगडम का समर्थन प्राप्त है। इन बसों को यूपी के मुख्य शहरों जैसे आगरा, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, गाज़ियाबाद और मथुरा में तैनात किया जाएगा।

भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा देने के लिए रु 3500 के आवंटन के साथ थ्।डम्.प्प् योजना का शुभारंभ किया था। इलेक्ट्रिक बसें हवा की बुरी गुणवत्ता की चुनौती को हल कर परिवहन का स्थायी समाधान उपलब्ध कराएंगी और देश में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − ten =