कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण इस साल गंगा सागर मेले (Gangasagar Mela) को बंद करने की मांग की गई है। गंगा सागर मेले को टालने के लिए कोलकाता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। पेशे से डॉक्टर अभिनंदन मंडल ने कोलकाता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में जनहित याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने मेले में लगने वाले जमावड़े की वजह से कोविड-19 संक्रमण का खतरा और बढ़ने की आशंका जताई है।
याचिकाकर्ता खुद एक डॉक्टर के रूप में नहीं चाहता कि तीसरी लहर में गंगा सागर मेला के लिए फिर से भयावह स्थिति हो। वादी के वकील सूर्यनिल दास ने कहा कि मामले की सुनवाई 5 जनवरी को मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ द्वारा किए जाने की संभावना है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य में सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कई और भी पाबंदियां लगाई गई हैं। वही राज्य की ममता सरकार ने गंगासागर मेले को लेकर अब तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। ऐसे में फिलहाल गंगासागर मेले के आयोजन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।