तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : हीमोफीलिया सोसायटी के तत्वावधान में पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर चैप्टर की महिला सदस्यों की ओर से नि:शुल्क इनहिबिटर टेस्ट (रक्त परीक्षण) के साथ हीमोफीलिया जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जहाँ मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अरुण कुमार डे (बाल रोग विशेषज्ञ, पूर्व विभागाध्यक्ष) मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज उपस्थित थे।
वहीं सोसाइटी की ओर से सोमनाथ भुईया (अध्यक्ष), प्रशांत कुमार साना (सचिव ), अफजल खान (कोषाध्यक्ष), वंदना डे (महिला मंडल अध्यक्ष) तथा ब्रह्मा नंद मंडल (युवा टीम अध्यक्ष) सहित 25 महिलाएँ उपस्थित थीं।
48 मरीजों का रक्त परीक्षण किया गया। कुल 104 मरीज एवं उनके अभिभावक शिविर में उपस्थित रहे। आयोजकों की ओर से दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई थी।
जागरूकता शिविर के माध्यम बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। ताकि वे मरीजों को सही समय पर सही इलाज मुहैया करा सकें।
बता दें कि इसकी शुरुआत 2002 में हुई थी। वर्तमान में पंजीकृत सदस्यों की संख्या 112 है पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिले हमारे खड़गपुर चैप्टर के अंतर्गत हैं। लक्ष्य आने वाले दिनों में लोगों को हीमोफीलिया के प्रति और अधिक जागरूक करना बताया गया I