रक्षाबंधन के दिन पेड़ों को राखी बांध कर लें वृक्षों की रक्षा का संकल्प : सुशील

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राज्य के लोगों से रक्षाबंधन के दिन अपने परिसर और आस-पास के पेड़ों को राखी बांध कर वृक्षों की रक्षा का संकल्प लेने की अपील की है। श्री मोदी ने रविवार को पेड़ों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों से समारोह आयोजित कर पेड़ों को राखी बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया जाता था।

लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण की वजह से बड़े पैमाने पर आयोजन करना संभव नहीं है। ऐसे में हर व्यक्ति अपने घरों के नजदीक के पेड़ों को रक्षासूत्र बांध कर वृक्ष एवं पर्यावरण के प्रति अपना लगाव प्रदर्शित करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण’ के तहत बिहार पृथ्वी दिवस, 09 अगस्त को एक दिन में ढाई करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया था।

करोना संक्रमण को देखते हुए एक माह पूर्व से ही पौधारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। मोदी ने कहा कि इस बार जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए 70 लाख पौधों में करीब 35 प्रतिशत फलदार पौधे हैं। पहली बार कृषि वानिकी के किसानों से प्रति पौधा 10 रुपये का शुल्क लेकर उन्हें 12 लाख से अधिक पौधे दिए गए हैं। वन विभाग की ओर से स्टॉल लगा कर विभिन्न प्रकार के पौधों की बिक्री की व्यवस्था की गई है।

व्यक्तिगत तौर पर पौधारोपण करने वाले वहां से भी पौधे खरीद सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स, लोक उपक्रमों, सरकारी संस्थानों, गौशाला, मठ, कब्रिस्तान, वन विभाग एवं कृषि वानिकी के किसानों से भी अपील की है कि बिहार पृथ्वी दिवस के दिन अपने-अपने परिसरों में एक-एक पौधा अवश्य लगायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 3 =