‘पठान’ फिल्म ने तीन दिनों में की दुनिया भर में 313 करोड़ की कमाई

नयी दिल्ली। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ‘पठान’ फिल्म ने दुनिया भर में अविश्वसनीय रूप से 313 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड है। ‘पठान’ फिल्म दुनिया भर में तीन सौ करोड़ से अधिक कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गयी है। इस फिल्म से तीसरे दिन दुनियाभर से सकल बॉक्स ऑफिस पर कुल 90 करोड़ रुपये की कमाई हुयी है।

जिसके बाद, देश में इस फिल्म की कमाई बढ़कर 201 करोड़ रुपये और विदेश से कुल 112 करोड़ रुपये हो गयी है। यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि रिलीज के पहले तीन दिनों में फिल्म के संग्रह को देखते हुए ‘पठान’ ने देश – विदेशों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की है, जिसे ओपनिंग वीकेंड कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि ‘पठान’ को दुनिया भर के भारतीयों का आशीर्वाद प्राप्त है और इस फिल्म के साथ जो हो रहा है वह अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है। उल्लेखनीय है कि ‘पठान’ फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करके, जबरदस्त की भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 4 =