जवाहर नवोदय विद्यालय, पूर्व मेदिनीपुर में भी होगा ‘परीक्षा पे चर्चा‘ का आयोजन

खड़गपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल 2022 को प्रातः 11 बजे परीक्षा पे चर्चा के पांचवे संस्करण के दौरान ताल कटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली से दुनिया भर के छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। प्राचार्य मुदित सक्सेना ने कहा कि इस कार्यक्रम को जवाहर नवोदय विद्यालय, पूर्व मेदिनीपुर के सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावक एवं शिक्षकगणों को सामुहिक रूप से विद्यालय के हाॅल में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा एक बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, इस जीवंत कार्यक्रम में वह अपनी आकर्षक शैली में परीक्षा के तनाव और विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव देते हैं अतः इस जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्याें से अनुरोध है कि सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को इस कार्यक्रम को देखने हेतू प्रेरित करें, जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सके। सीबीएसई की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से प्रारम्भ हो रही, परीक्षाओं से उबरने के लिए प्रधानमंत्री की यह अनुपम पहल है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के सभी चैनलों एवं सोशल मीडिया के सभी माध्यमों से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + two =